दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से गिरे पत्थर ने ली युवक की जान, परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:59 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले के चुराह उपमंडल के कालाबन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जंगल में काम कर रहे एक 32 वर्षीय युवक पर पहाड़ी से अचानक पत्थर आ गिरा, जिससे सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधिया राम (32) पुत्र जीत राम निवासी गांव भदयोग, डाकघर दयोला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधिया राम वन निगम के एक ठेकेदार के अधीन कालाबन जंगल में मंगलवार काे अपने कुछ साथियों के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से लुढ़का एक पत्थर सीधे उसके सिर पर आ लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे तुरंत नागरिक अस्पताल तीसा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया।

चम्बा अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना के विस्तृत कारणों की जांच कर रही है। वहीं युवक की अचानक इस तरह हुई माैत के चलते परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News