Bilaspur: युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन एप पर 3 अक्तूबर तक डाले जा सकेंगे वोट
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 11:53 AM (IST)
बिलासपुर (विशाल): भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रदेश में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी चुनने हेतु मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह मतदान प्रक्रिया पूरे 1 माह यानी 3 अक्तूबर तक चलेगी। यह जानकारी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी दिलीप तोमर ने बिलासपुर में दी। उन्होंने युवा वर्ग से आग्रह किया कि इस चुनाव में वोट देकर अपनी भागीदारी निभाएं व अपने क्षेत्र का अपनी मर्जी का युवा कांग्रेस नेता चुनें। उन्होंने बताया कि मतदान एप के माध्यम से होगा। मतदान करने वाले मतदाता का वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज होना अनिवार्य किया गया है। यह प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से अपनाई जा रही है।
20 मत नहीं मिले तो अयोग्य माना जाएगा एकल आवेदनकर्त्ता
दिलीप तोमर ने कहा कि जिला बिलासपुर में 3 प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष, 4 प्रत्याशी जिला अध्यक्ष के लिए इस चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा विस अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों व शहरी इकाई अध्यक्षों के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 35 वर्ष तक के युवा इस चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई पदों पर केवल एक ही आवेदन हुआ है, लेकिन एकल आवेदनकर्त्ता को भी निर्वाचित बनने के लिए 20 मत हासिल करना अनिवार्य है। एकल आवेदनकर्त्ता को यदि 20 मत नहीं मिलते हैं तो वह उस पद के लिए अयोग्य माना जाएगा।
बिलासपुर जिला से ये हैं प्रत्याशी
जिला बिलासपुर से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अनु मराठा, साक्षी शर्मा, अब्दुल खालिक चुनावी मैदान में हैं। जिला अध्यक्ष के लिए 4 प्रत्याशी राहुल ठाकुर, पंकज राणा, अरविंद कालिया व दीपक कुमार हैं। सदर विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेश कुमार, थुमन ठाकुर हैं। वहीं सदर ब्लॉक अध्यक्ष के लिए रतनजीत शर्मा व महेंद्र सिंह, शहरी इकाई अध्यक्ष के लिए कमल किशोर व अभय गुप्ता प्रत्याशी हैं। घुमारवीं विस अध्यक्ष के लिए विकास शर्मा व ललित चौहान, ब्लाॅक अध्यक्ष के लिए अरुण चंदेल व साहिल राणा, शहरी इकाई के लिए हिमांशु शर्मा चुनावी मैदान में हैं। झंडूता विस अध्यक्ष के लिए कार्तिक चंदेल व शिवांश शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष के लिए विशाल कुमार, सीता देवी, विनीत कुमार व जावेद अख्तर चुनाव में उतरे हैं। नयनादेवी विधानसभा से अध्यक्ष के लिए अशोक ठाकुर, राकेश कुमार, अभिषेक भारद्वाज व राकेश ठाकुर, शहरी इकाई के लिए रमण शर्मा व आशीष शर्मा और ब्लाॅक अध्यक्ष के लिए राममूर्ति प्रत्याशी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here