युवक ने पहले सोशल मीडिया पर डाली ये पोस्ट, फिर उठा लिया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:28 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह युवक आर्थिक तौर पर परेशान था और इसके चलते इसने यह कदम उठाया है। आत्महत्या से पहले बकायदा इसने सोशल मीडिया में इस संबंध में जानकारी भी डाली। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान मुकुल बारिया के तौर पर हुई है जोकि डैकोरेशन का काम करता था।
जांच के दौरान यह पता चला है कि युवक ने अपने फेसबुक अकाऊंट पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट में युवक ने स्वयं को डिप्रैशन के लिए कई अन्य कारणों के साथ, यह भी लिखा है कि उसने एक युवक के पैसे देने थे जोकि पुलिस विभाग में कार्यरत है। अपनी पोस्ट में उसने लिखा था कि इस युवक ने उसे सोलन के एक होटल में डैकोरेशन का काम दिया था, लेकिन बाद में उसने इस ऑर्डर को अचानक रद्द कर दिया और वह अपने 35000 रुपए वापस मांग रहा है लेकिन मैं पैसों का इंतजाम नहीं कर पाया।
वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट को लेकर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है।