UP के युवक ने किराए के कमरे में उठाया खौफनाक कदम, POLICE जांच में जुटी
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 06:53 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पनौल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धमेंद्र सिंह (25) पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी खेतापुर मालेता, तहसील चकौसी, जिला संबल, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मजदूरी का काम करने वाला उक्त युवक पनौल में किराए के मकान में रहता था। युवक ने मकान के छज्जे में लगी कुंडी से पानी की प्लास्टिक पाइप से फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वीरवार सुबह युवक जब गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे फंदे से लटका देखा तो इसकी सूचना उसने मकान मालिक व प्रधान को दी। प्रधान ने इसकी सूचना थाना घुमारवीं में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके युवक के शव को नीचे उतार कर कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।