पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल होने पर युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 08:08 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): नालागढ़ के ढांग उपरली गांव के एक 20 युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तरनजीत पुत्र राजकुमार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास न होने की वजह से परेशान था। जिस समय युवक ने यह कदम उठाया उस घर में कोई भी मौजूद नहीं था।

पड़ोस में रह रहे लोगों ने युवक को उल्टी करते देखा तो उसे गाड़ी से अस्पताल ले आए। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की हालत में सुधार न होने पर उसे पीजीआई रैफर कर दिया लेकिन जैसे ही उसे वहां से ले जाने लगे तो उसने दम तोड़ दिया। युवक का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा। डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News