पुलिस ने घर पर मारा छापा, 242 नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 09:27 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब उपमंडल के भगवानपुर में पुलिस टीम ने एक युवक के घर पर छापेमारी कर नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर में एक युवक नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर सलमान खान निवासी भगवानपुर के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अलमारी से 242 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि एक युवक के घर छापेमारी कर 242 नशीले कैप्सूल के साथ युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News