Kangra: शिक्षा विभाग की टीमों ने पकड़े 15 नक़ल के मामले

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:03 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही वार्षिक परीक्षाओं में मंगलवार को उड़नदस्तों नें प्रदेश भर में 15 नक़ल के मामले पकड़े हैं। नक़ल रोकने को लेकर न केवल शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग व एसडीएम स्तर की टीमें परीक्षा केन्द्रों में भी छापेमारी कर रही हैं और इन्हीं छापेमारियों में मंगलवार को भी नक़ल के मामले पकड़े गए हैं। उधर, शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि नक़ल उन्मूलन को लेकर बोर्ड की ओर से कड़े क़दम उठाए गए हैं और रोज़ाना नक़ल के मामले भी पकड़े जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News