कसोल व बजौरा में चिट्टे के साथ पकड़े दिल्ली व कुल्लू के 3 युवक, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 07:18 PM (IST)

कुल्लू (संजीव/दिलीप): पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम ने 3 तस्करों को 33 ग्राम हैरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। एक मामला कसोल का है जबकि दूसरा मामला बजौरा का है। पहले मामले में पुलिस के अनुसार टीम गश्त पर थी। इस दौरान कसोल पार्किंग के पास एक युवक ने पुलिस को देखकर कुछ वस्तु जेब से निकालकर बाहर फैंक दी। पुलिस को जब शक हुआ तो उस युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने जो चीज फैंकी थी, वह एक सिगरेट का पैकेट था। जब पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में उस सिगरेट के पैकेट को चैक किया तो उसमें 17 ग्राम हैरोइन मिली। आरोपी की पहचान रोहित पाल पुत्र गौरीशंकर निवासी हाऊस नंबर-12 संतनगर दिल्ली के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में पुलिस की एक टीम ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एक बस को चैकिंग के लिए रोका। जब बस में सीट नंबर-36 पर बैठे युवक के पास पुलिस पहुंची तो उसने अपना पिट्ठू बैग सीट नंबर-35 पर बैठे युवक को पकड़ा दिया। जब पुलिस को शक हुआ तो बैग की तलाशी ली गई। इस बैग से 16 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान साहिल राणा पुत्र श्याम सुंदर निवासी रायसन कुल्लू, छेरिंग दोरजे पुत्र पूरन बहादुर निवासी रायसन कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी गुरदेव शर्मा ने तीनों तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशे की इस खेप को तस्कर कहां से लाए थे और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी, इस बात का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here