पुलिस को सामने देख भागा युवक, चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 07:28 PM (IST)

सरकाघाट (महाजन): मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट की बलद्वाड़ा तहसील के बारी गांव से पुलिस ने 8.54 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार हटली पुलिस की एक टीम रोजमर्रा की तरह गश्त पर थी। जब टीम भांबला के पास मौजूद थी तो उसी समय एक युवक बारी से पैदल भांबला की ओर जा रहा था। जब उसने पुलिस की गाड़ी को देखा तो पीछे मुड़कर भागने लगा। उसे भागते हुए देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया।

जब पुलिस युवक के निकट पहुंची तो उसने अपनी जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा निकाल कर पास की झाड़ियाें में फैंक दिया। पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उससे पूछताछ की। युवक ने अपना नाम अजय शर्मा (28) बताया। पुलिस ने युवक से झाड़ियाें से प्लास्टिक के लिफाफे को निकलवा कर चैक किया तो उसमें से 8.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News