हिमाचल पुलिस की कार्रवाई: कुल्लू में 590 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:47 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन)। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। कुल्लू जिले के भुंतर में पुलिस ने एक युवक को 590 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू पुलिस की एक टीम भुंतर क्षेत्र के सिउंड के पास नाकाबंदी पर थी, तभी उन्होंने लकुश कुमार (उम्र 23 वर्ष) को रोका। तलाशी के दौरान, लकुश कुमार के कब्जे से 590 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद की गई। आरोपी लकुश कुमार कुल्लू जिले की सैंज तहसील के ब्रेहिण गाँव और डाकघर का रहने वाला है और उसके पिता का नाम मेहर चंद है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध भुंतर पुलिस थाना में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (SP) ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अब इस बात की गहनता से जाँच कर रही है कि यह बरामद चरस कहाँ से खरीदी गई थी और इसे आगे किसे बेचा जाना था। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।