पुलिस को नाके पर मिली सफलता, 429 ग्राम अफीम के साथ एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 08:13 PM (IST)

पधर (ब्यूरो): पधर पुलिस ने कॉलेज रोड पर लगाए नाके के दौरान अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस अस्पताल व कॉलेज रोड पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान कॉलेज रोड के जंगल की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जोकि पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया।
जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 429 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान हीरा लाल पुत्र सूरत राम डाकघर थलटुखोड़ तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पधर में अब नशेड़ियाें व नशे के कारोबार में जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।