Kullu: विंटर कार्निवल में तेजधार हथियार से युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 10:28 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निंवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान एक युवक की हत्या से हड़कंप मच गया। यह घटना नगर परिषद के कार्यालय के पास उस समय हुई जब कार्निंवल का आयोजन चल रहा था। तब युवक पर किसी ने तेजधार हथियार से गले में वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी युवक को अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत घटनास्थल से रवाना हो गए। लेकिन, रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना इतनी गंभीर थी कि अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई और वहां कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ने लगी। लोग घटना के बारे में जानने के लिए एकत्रित हो गए थे, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ में आ जाएगा और उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी। थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे और वहां लोगों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कानून को अपने हाथ में न लें और इस मामले में पुलिस को पूरा सहयोग करें। थाना प्रभारी का कहना था कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और हमलावरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
इस हत्या ने न केवल कार्निंवल के आयोजकों को बल्कि पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोग अब यह जानने के लिए बेचैन हैं कि आखिर इस जघन्य अपराध के पीछे कौन है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।