दुकान में सेंधमारी करते रंगे हाथ दबोचा युवक, जमकर हुई धुनाई
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 05:03 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): चुराह क्षेत्र में एक युवक को दुकान में सेंधमारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। स्थानीय लोगों व दुकानदार ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की, जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है। मंगलवार रात को चुराह के झज्जाकोठी में जब सभी दुकानें बंद थी तो इस दौरान एक युवक चोरी की मंशा से इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान की एक छोटी खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया। आसपास मकानों में सो रहे लोग जाग गए। आसपास देखने पर लोगों को कुछ दिखाई न दिया, जिससे वे सहम गए, लेकिन जब युवक ने दुकान की लाइट जलाई तो वह खुद चुंगल में फंस गया।
लोगों ने देखा की दुकान बाहर से बंद है ओर अंदर किसी ने लाइट जलाई है। लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। मालिक ने जब दुकान का शटर खोला तो अंदर एक युवक को पाया। लोगों ने तुरंत उसको धर दबोचा। जिसके बाद दुकान के मालिक ने उसकी जमकर धुनाई की। पूरी घटना की किसी ने वीडीयो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि इस बारे में अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज की गई है।