हिमुडा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने संभाला कार्यभार
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 07:27 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण, हिमुडा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला। इस दौरान हिमुडा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने नई जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय पार्टी हाईकमान व प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की शहरी आवास योजनाओं को सफल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं को लाभ मिल सके।
यशवंत छाजटा ने कहा कि शिमला शहर की भीड़ कम करने के लिए सरकार जुब्बड़हट्टी में सैटेलाइट टाऊनशिप तैयार कर रही है ताकि यहां पर लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान की जा सके। इस दिशा में जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अमित पाल सिंह, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल, यशपाल तानाइक, अनिता वर्मा, कांग्रेस सचिव सुशांत कपरेट, इंदरजीत सिंह, सत्यजीत नेगी, सोनिया चौहान, रूपेश कंवल, चन्द्र शेखर, रवि चौहान व राजेश वर्मा सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here