हिमाचल में बनने वाली पहली फीचर फिल्म के ऑडिशन के लिए नालागढ़ पहुंची यारियां की टीम

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 11:54 AM (IST)

बद्दी (आदित्य): बड़े पर्दे पर आने वाली पहली हिमाचली फिल्म 'यारियां' की टीम ऑडिशन के लिए नालागढ़ पहुंच गई है। सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के दत्तोवाल स्थित लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज में फिल्म 'यारियां' की टीम पहुंची।
PunjabKesari

जिसमें मुख्य रूप से नालागढ़ के तहसीलदार ऋषि शर्मा लॉर्ड महावीरा कॉलेज के एमडी, गगन जैन पंजाबी मूवी एक्टर, कॉमेडियन सुरेंद्र फरिश्ता उर्फ कुल्ले शाह, हिमाचली गायक करनैल राणा, पोलाराम डांग वाला ने ऑडिशन की शुरुआत की। साथ ही सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस ऑडिशन में हिस्सा लिया।
PunjabKesari

यह ऑडिशन मंगलवार भी जारी रहेंगे। साथ ही मुख्यतौर पर पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन पोटू शाह हिमाचल के नाटी किंग कुलदीप शर्मा, म्यूजिक डायरेक्टर मदन शौकी मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे। ऑडिशन के रिजल्ट प्रतिभागियों को फोन के माध्यम से बताए जाएंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News