बिलासपुर के मयंक वैद्य ने किया नया कीर्तिमान स्थापित(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 05:23 PM (IST)

 बिलासपुर (मुकेश): विश्व स्तरीय एंडड्यूरा मैन त्रिथलोंन प्रतियोगिता में बिलासपुर के नोआ गांव से संबंधित मयंक वैद्य ने 144 किलोमीटर दौड़, 33.8 किलोमीटर तैराकी व 289.7 किलोमीटर साइकलिंग करके विश्व में सबसे कम समय में ऐसा करने वाले ट्रायएथलीट बनने का नया कीॢतमान स्थापित किया है। इससे पहले भी मयंक अल्ट्रा मैन ऑस्ट्रेनियन व सहारा मरुस्थल, कच्छ के रण गुजरात में भी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं। एंडड्यूरा मैन त्रिथलोंन की इस बार की खास बात यह है कि यह ट्रायएथलीट इन्होंने अकेले ही जीती है।
PunjabKesari

इससे पूर्व इन्होंने इस ट्रायएथलीट को रिले दौड़, तैराकी व साइकङ्क्षलग में एक साथी के साथ जीती थी। वैसे तो मयंक वैद्य एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक बड़े ओहदे पर प्रोफैशनल के तौर पर कार्य करते हैं। इनका कार्य क्षेत्र भी दक्षिणी पूर्व एशिया व पश्चिमी यूरोप है। इतनी व्यस्तता के बावजूद मयंक वैद्य ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहसिक खेलों में अपने नाम व बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के नाम का डंका बजाया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News