कंपनी ने 4 दर्जन मजदूरों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 05:51 PM (IST)

नालागढ़ (ब्यूरो): नालागढ़ के किशनपुरा मे स्थित फ्रेजर फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उद्योग में काम करने वाले 4 दर्जन के करीब मजदूरों को बाहर निकाल दिया है, जिसके चलते मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कंपनी में 150 मजदूर काम करते हैं। मजदूरों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने लेबर इंस्पैक्टर को दे दी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजदूरों ने कहा कि कंपनी जब तक सभी मजदूरों को दोबारा काम पर नहीं रखती तब तक कोई भी मजदूर कंपनी में कार्य नहीं करेगा। फिलहाल कंपनी को बंद कर दिया है।
PunjabKesari, Strike Image

मजदूरों की समस्या जब जन शक्ति मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार के पास पहुंची तो उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को जल्द हल करवाया जाएगा। इस पूरे मामले पर जब कंपनी के मालिक से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि कंपनी घाटे मे चल रही है, जिसके कारण मजदूरों को कम्पनी से निकला गया है और निकालने से पहले मजदूरों को नोटिस भी दिया गया था।
PunjabKesari, Worker Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News