कोरोना काल में ठप्प हुआ टैक्सी ऑप्रेटर्ज का काम, यूनियन ने सरकार से उठाई ये मांग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 06:29 PM (IST)

शिमला (योगराज): कोरोना काल मे टैक्सी ऑप्रेर्टर्ज का काम पूरी तरह ठप्प हो गया है, जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपना जीवन यापन करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसके चलते ज्वाइंट टैक्सी यूनियन वैल्फेयर कमेटी जिला शिमला ने सरकार से पिछले 2 सालों का टोकन टैक्स और पैसेंजर टैक्स माफ करने की मांग की है। शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान यूनियन के महासचिव संदीप कंवर ने बताया कि शिमला शहर में पिछले कई वर्षों से सरकार द्वारा टैक्सी यूनियनों में प्रीपेड बूथ लगाने की योजना चल रही है लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक इस बारे में कोई रूपरेखा सरकार व प्रशासन द्वारा तैयार नहीं की गई है।
PunjabKesari, Taxi Union Leader Image

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टैक्सी गाड़ियां 2 साल से पूर्ण रूप से खड़ी हैं और कोई भी काम टैक्सी गाड़ियों ने नहीं किया है इसलिए टैक्सी गाड़ियों का 2 साल का टोकन टैक्स और पैसेंजर टैक्स माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि करोना काल में सभी टैक्सी गाड़ियां पूर्ण रूप से खड़ी रही हैं इसलिए सरकार द्वारा कम से कम 5 साल टैक्सी का परमिट बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मांग कि है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद चालान की दरें बहुत अधिक मात्रा में बढ़ चुकी हैं। सरकार द्वारा जुर्माने की राशि को कम किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि गाड़ियों के लिए टैक्सी स्टैंड्स का निर्माण किया जाए और पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News