कीमती लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 09:34 PM (IST)

परवाणू (विकास): पुलिस ने वीरवार रात्रि नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर गाड़ी से अवैध रूप से ले जाई जा रही तुनी और शीरष की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने लकड़ी और गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परवाणू थाने के अंतर्गत वीरवार रात्रि पुलिस की टीम खड़ीन में नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान कामली खड्ड की तरफ से आ रहे एक कैंटर को जांच के लिए रोका। इसे चालक सतनाम सिंह निवासी गांव गुरुद्वारा रोड पिंजौर, जिला पंचकूला हरियाणा चला रहा था। जांच के दौरान कैंटर से 42 मौछे तुनी व शीरष की लकड़ी के बरामद हुए। इन लकड़ियों को परिवहन करने के बारे में चालक सतनाम सिंह कोई भी वैध कागजात पुलिस को पेश नहीं कर पाया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि थाना परवाणू में भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News