Mandi: ब्यूटी पार्लर और बुनाई का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:52 PM (IST)
सुंदरनगर, (सोढी): एन.टी.पी.सी. कोल डैम द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सोझा और जुणी में 4 माह के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इसमें ग्राम पंचायत सोझा में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण तथा ग्राम पंचायत जुणी में बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं।
एन.टी.पी.सी. कोल डैम की नैगम संचार कार्यपालक श्वेता गोयल ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में 25-25 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर एन.टी.पी.सी. कोल डैम की अप्पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुगाता दास गुप्ता और वरिष्ठ प्रबंधक (सी.एस.आर) डा. अंजुला अग्रवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

