Himachal: अवैध दुकान को लेकर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा, नगर निगम ने करवाई बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:27 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। राजधानी के मालरोड से सटी कालीबाड़ी सड़क पर स्थित एक अवैध दुकान को लेकर स्थानीय महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था कि यहां एक विशेष समुदाय का तहबाजारी (सड़क पर दुकान लगाने वाला व्यक्ति) अवैध रूप से खाने-पीने की चीजें बेच रहा है, जो सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था का कारण बन रहा था।

घटना उस समय बढ़ी जब महिलाओं ने तहबाजारी से पहचान पत्र दिखाने को कहा, लेकिन वह इसे नहीं दिखा सका। इस पर महिलाएं और आसपास के लोग उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। आरोप है कि यह तहबाजारी बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से दुकान चला रहा था। मौके पर देवभूमि संघर्ष समिति के सदस्य भी पहुंच गए और उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया।

जब तहबाजारी से पहचान पत्र की मांग की गई, तो वह इसे नहीं दिखा सका, जिससे और भी गुस्सा बढ़ गया। इस हंगामे की सूचना मिलते ही नगर निगम की संपदा शाखा की एक टीम मौके पर पहुंची और तहबाजारी से पहचान पत्र की मांग की। हालांकि, जब तहबाजारी के पास कोई पहचान पत्र नहीं था, तो नगर निगम ने अवैध दुकान को तुरंत बंद करवा दिया।

इस बीच देवभूमि संघर्ष समिति ने नगर निगम से सवाल किया कि पिछले चार महीनों से यह तहबाजारी यहां दुकान चला रहा था और अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति एक तहबाजारी माफिया के रूप में काम कर रहा है, और उसकी कई दुकानें शहर के अन्य बाजारों में भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की नीति में इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नगर निगम की उपमहापौर उमा कौशल के पास भी इस मामले की शिकायत पहुंची। उपमहापौर ने मौके पर टीम भेजने की जानकारी दी और कहा कि इस अवैध तहबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तहबाजारी ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है, तो उस पर और सख्ती की जाएगी। उपमहापौर ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का कहना है कि उनकी संपदा शाखा लगातार शहर में अवैध दुकानों और तहबाजारी पर निगरानी रख रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News