Shimla: मंदिर की मीटिंग में था पति, घर पर पत्नी ने कर दी ये बड़ी गलती; IGMC पहुंचने से पहले थम गईं सांसें
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:56 PM (IST)
शिमला (संतोष): जिला शिमला के पुलिस थाना देहा के अंतर्गत गलत दवा खाने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सरिता पत्नी धनीराम निवासी गांव कुफ्टू, डाकघर मुंडू व तहसील ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। उसका पति गांव में ही मंदिर निर्माण कार्य को लेकर चल रही एक बैठक में गए हुआ था। इसी दौरान महिला ने गलती से कोई दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसने खुद फोन कर अपने पति को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पति तुरंत घर पहुंचा और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग ले गया।
ठियोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। हालांकि, आईजीएमसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना ठियोग पुलिस द्वारा देहा थाना को दी गई, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस की पूछताछ में मृतका के पति और मायके पक्ष ने किसी भी तरह का संदेह नहीं जताया है। देहा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

