Shimla: रिंक में दिसम्बर के पहले सप्ताह में शुरू होगा आईस स्केटिंग का सत्र
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 10:42 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में अगले महीने दिसम्बर माह से स्केटिंग का सत्र शुरू होगा। इसके लिए आईस स्केटिंग क्लब ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्राऊंड की सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह कार्य आगामी कुछ दिनों में पूरा होने के बाद इसे समतल करने का कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए यहां पर पानी का छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि रिंक में बर्फ की परत जम सके।
हालांकि शिमला में सुबह व शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है, लेकिन दिन के समय अभी भी अच्छी धूप खिल रही है। आगामी दिनों में मौसम और ठंडा होने पर यहां पर बर्फ की परत जमाने के लिए पानी का छिड़काव करना शुरू किया जाएगा। आम तौर पर नवम्बर के अंतिम सप्ताह व दिसम्बर के पहले सप्ताह में ही बर्फ की परत जमाने की प्रक्रिया हर वर्ष शुरू होती है, ऐसे में आईस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। इस बीच रिंक के एक हिस्से में निर्माण सामग्री पड़ी हुई है, ऐसे में आईस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसे यहां से हटाने के लिए आग्रह किया है ताकि आईस स्केटिंग सत्र के दौरान मैदान का पूरा इस्तेमाल हो सके।
आईस स्केटिंग रिंक को ऑल वैदर आईस स्केटिंग रिंंक बनाने की योजना अभी सिरे नहीं चढ़ी है और रैफ्रीजरेशन प्लांट स्थापित न होने से इस सत्र में भी प्राकृतिक रूप से ही बर्फ की परत जमाई जाएगी। वर्षों से लंबित रैफ्रीजरेशन प्लांट स्थापित करने की योजना अब तक सिरे नहीं चढ़ी है। ऐसे में प्राकृतिक रूप से रिंक में बर्फ की परत जमाने के लिए आईस स्केटिंग क्लब को मौसम पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। रैफ्रीजरेशन प्लांट स्थापित होता तो फिर न तो मौसम पर निर्भर रहना पड़ता और न ही सर्दियों का इंतजार करना पड़ता और साल के 12 महीनेे रिंक में आईस स्केटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।
1920 में बनी शिमला आईस स्केटिंग रिंक
शिमला के लक्कड़ बाजार में 1920 में आईस स्केटिंग रिंक का निर्माण हुआ था और यह साऊथ एशिया का इकलौता प्राकृतिक आईस स्केटिंग रिंक है। इस आईस स्केटिंग रिंक में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई हैं। रिंक में सर्दी में मौसम साफ होने पर प्राकृतिक तरीके से बर्फ जमाई जाती है। आईस स्केटिंग रिंक का रखरखाव शिमला आईस स्केटिंग क्लब द्वारा किया जा रहा है जिसके संरक्षक डी.सी. शिमला हैं और शहर के अन्य लोग क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य हैं जो क्लब को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त शहर के कई लोग क्लब के सदस्य हैं।
ग्राऊंड को समतल करने का कार्य किया गया शुरू : रजत
आईस स्केटिंग क्लब के सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि आईस स्केटिंग रिंक में दिसम्बर माह के पहले सप्ताह से आईस स्केटिंग का सत्र शुरू करने के प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राऊंड की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है और आगामी दिनों में ग्राऊंड को समतल करने व यहां पर पानी का छिड़काव कर बर्फ की परत जमाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि इस बार आईस स्केटिंग के अधिक सत्र आयोजित होंगे।

