महिला ने फंदा लगाकर दी जान, ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 07:24 PM (IST)

रामपुर बुशहर (ब्यूरो): उपमंडल रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार महिला के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ बेटी से मारपीट व दुर्व्यवहार कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ धारा 306 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी बेटी का विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही उसकी बेटी को ससुराल वाले परेशान कर रहे थे। इसके कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। इसके बारे में उनको जानकारी भी दी थी। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि महिला के  पति से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने शिकायत पर 306 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News