रोहड़ू : टिक्कर के डमढाडी में महिला ने लगाया फंदा, पिता ने दामाद पर जड़ा हत्या का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 08:40 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): रोहड़ू में पुलिस चौकी टिक्कर के तहत डमढाडी गांव में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन मृतका के पिता ने बेटी द्वारा फंदा लगाने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या हुई है। मृतका रेणू के पिता चैन राम ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब 12 साल पहले डमढाडी निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी, जिनका एक 11 साल का बेटा भी है। पिता ने आरोप लगाया कि उसका दामाद जितेंद्र उसकी बेटी के साथ अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था, जिसका जिक्र कई बार रेणू ने अपने मायके वालों से भी किया था।
चैन राम ने बताया कि आज उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी है जबकि ससुराल वालों की ओर से उन्हें बेटी की मौत की कोई जानकारी तक नहीं दी गई। चैन राम ने कहा कि मौके पर जाकर देखा तो जिस खिड़की के साथ फंदा लगाने की बात की जा रही है, उसकी ऊंचाई साढे़ 4 फुट है जबकि उनकी बेटी (मृतक) की लंबाई 5 फुट थी, ऐसे में वह उस खिड़की से फंदा कैसे लग सकती है। चैन राम ने अपने दामाद जितेंद्र पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
उधर, जब इस बारे में डीएसपी रोहडू चमन लाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हे सूचना मिली तो वह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जाच शुरू की। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया महिला द्वारा फंदा लगाकर जान देने का मामला लगता है तथा महिला के माथे व नाक पर चोटों के निशान हैं। उन्होंने कहा कि फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Vat Savitri Purnima 2023: पति का बेतहाशा प्यार पाने के लिए आज सुहागिन महिलाएं करें इस तरह पूजा