Kangra: 2 साल के मासूम के सिर से उठा मां का साया, 25 वर्षीय महिला ने ऐसे गले लगाई माैत
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:12 PM (IST)
फतेहपुर (अजय): पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत आती पंचायत धमेटा के गांव समकड़ निवासी एक 25 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को हैल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी फतेहपुर पवन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को रात करीब 3 बजे हैल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि एक महिला निवासी धमेटा ने शिकायत की है कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
महिला ने इस तरह का खाैफनाक कदम किन कारणाें के चलते उठाया, फिलहाल अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है महिला ने करीब साढ़े 3 वर्ष पहले अपनी मर्जी से शादी की थी। वह अपने पीछे करीब 2 साल का बेटा छोड़ गई है। वहीं पुलिस ने परिजनाें के बयान कलमबद्ध कर जांच काे आगे बढ़ा दिया है।

