जहरीला पदार्थ खाने के बाद टांडा में उपचाराधीन महिला व बच्ची की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 10:30 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): 2 अलग-अलग मामलों में जहरीला पदार्थ खाने से 2 लोगों की मौत हो गई। एक मामला पालमपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक प्रवासी मजदूर की पत्नी ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार 29 मार्च को प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी को कहा कि वह मुर्गे का मीट लेने जा रहा है। उसकी पत्नी ने कहा कि आजकल नवरात्रे चल रहे हैं उसके बाद खाना। पति नहीं माना और वह मुर्गे का मीट लेने दुकान पर चला गया। देर शाम होने के कारण उसे मीट नहीं मिला।
जब वह घर वापस आया तो उसने अपनी पत्नी को उल्टियां करते देखा। पति ने जब कारण पूछा तो 22 वर्षीय पत्नी ने बताया कि उसने गुस्से में चूहे मारने की दवाई खा ली है। इसके बाद उसे उपचार के लिए पालमपुर अस्पताल ले गए, जहां पुलिस को उसने बयान भी दिया। 30 तारीख को उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर डाॅक्टरों ने उसे डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया, जहां रात को उसकी मौत हो गई। महिला की 7-8 माह पूर्व ही शादी हुई थी।
दूसरा मामला थुरल पुलिस चौकी के तहत का है। पुलिस के अनुसार रात को 12 वर्षीय बच्ची ने दवाई की जगह गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उसे उसे रैफर कर टांडा अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here