Hamirpur: आरसेटी की मदद से कैदियों को दिया जा रहा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:31 PM (IST)

हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर आम लोगों को स्वरोजगार के लिए तैयार करने हेतु समय-समय पर अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में, हमीरपुर की कारागार के कैदियों को भी प्रशिक्षित करने के लिए आरसेटी ने एक विशेष पहल की है और इसके लिए कारागार परिसर में ही 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शुक्रवार को कारागार के सहायक अधीक्षक पंकज शर्मा ने इस शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में कैदियों को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर पंकज शर्मा ने सभी कैदियों से इस शिविर का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया, ताकि वे कारागार से छूटने के बाद स्वरोजगार को अपना सकें।

इस मौके पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने अपने संबोधन में संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर के प्रतिभागियों को वर्दी, स्टेशनरी और अन्य सामग्री आरसेटी की ओर से ही प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान, संगीता कुमारी और कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News