27 घंटे 30 मिनट चला शीतकालीन सत्र : परमार
punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 10:45 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : 13वीं विधानसभा का 13वां शीतकालीन सत्र 27 घंटे 30 मिनट तक चला। सत्र में कुल 5 बैठकें हुई तथा इस दौरान 281 तारांकित और 138 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर सदन में दिए गए। बुधवार को सत्र के समापन भाषण में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि यह सत्र ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को सदन की कार्यवाही रात 9.15 बजे तक चलती रही। शीतकालीन सत्र की 5 बैठकों के दौरान नियम-61 के अंतर्गत 1 विषय, नियम-62 के अंतर्गत 5 विषयों व नियम 130 के अंतर्गत 7 प्रस्तावों पर सदस्यों ने सार्थक चर्चा की। इसके अतिरिक्त नियम-101 के अंतर्गत 3 गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत हुए तथा एक संकल्प सदन में पिछले सत्र में प्रस्तुत हुआ जिस पर मंत्री ने सदन में उत्तर दिया। इस सत्र में प्रस्तुत संकल्प पर अगले सत्र में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 5 सरकारी विधेयक पेश किए जिनमें 3 विधेयक संशोधन के बाद पारित किए गए। उन्होंने कहा कि नियम 324 के अंतर्गत विशेष उल्लेख के माध्यम से 13 विषय सभा में उठाए गए जिनकी वस्तुस्थिति की सूचना सभा व सदस्यों को दी गई। सभा की समितियों ने भी 22 प्रतिवेदन सभा में उपस्थित किए और मंत्रियों द्वारा भी अपने-अपने विभागों से सबंधित दस्तावेज सभा पटल पर रखे।