जिंदान हत्याकांड में पत्नी ने की CBI जांच की मांग, कहा-गवाहों को दी जाए पुलिस सुरक्षा (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 02:03 PM (IST)

शिमला (राजीव): मृतक दलित नेता केदार सिंह जिंदान की पत्नी हेमलता ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर पति की हत्या की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार ने जो वायदे उनके साथ किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। कोई भी नुमाइंदा उनके पास नहीं आया है। उनके पास न तो रहने के लिए घर है न खाने के लिए रोटी। उन्होंने बताया कि उनके पति को इसलिए मौत के घाट उतारा गया क्योंकि उन्होंने 29 जून को प्रैस वार्ता में कहा था कि उनकी जान को खतरा है। जिसकी कॉपी डी.जी.पी. को भी दी गई थी। उन्होंने बकरास पंचायत के उपप्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले की सी.बी.आई. जांच हो। इसके अलावा 2 चश्मदीद गवाहों को भी पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। क्योंकि सिरमौर पुलिस की जांच पर उन्हें विश्वास नही है।

खुंबली प्रथा के खिलाफ उठाई थी आवाज
अंबेदकर एसोसिएशन हिमाचल विश्वविद्यालय के साथ आई जिंदान की पत्नी ने सयुंक्त वार्ता में बताया कि मैडीकल जांच में सब साफ हो चुका है बावजूद इसके राजपूत समाज वहां पर एट्रोसिटी एक्ट को हटाने की मांग कर रहा है जिससे जाहिर होता है कि इस हत्या में और लोग भी शामिल है। सिरमौर में खुंबली प्रथा जो कि खाप पंचायत की तरह काम करती है उसके खिलाफ आवाज उठाई थी, जो सवर्ण समाज को बर्दाश्त नहीं हुई। बी.ई.ओ. ऑफिस में पहले केदार जिंदान को मारा पीटा गया, उसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचल दिया गया। उसके बाद पांवटा में पत्नी को शव तक नहीं दिखाया गया। जिंदान को सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News