मंडी-कुल्लू में जमकर बरसे मेघ, तापमान में गिरावट दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 01:01 AM (IST)

शिमला: प्रदेशभर के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को भी मौसम खराब बना रहा। सुबह से ही अधिकतर मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहे। ऊपरी क्षेत्रों में भी सुबह से शाम तक बादल छाए रहे। दोपहर बाद मंडी व कुल्लू में मेघ जमकर बरसे, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। वहीं धर्मशाला में सुबह से ही बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। ऊना में सुबह के समय मौसम साफ रहा लेकिन शाम के समय हल्के बादल छाने से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। शिमला व कुफरी सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश हुई, साथ ही ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News