शिलान्यास के बाद क्यों लटकाया जा रहा मेडिकल कॉलेज का काम : अभिषेक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 04:03 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार का 2 साल कार्यकाल फेल हो गया है। द्वेष भावना से काम कर रही इस सरकार के राज में भ्रष्टाचार के इतने मामले सामने आ गए हैं कि इस सरकार को घपलों की सरकार का नाम मिलना शुरू हो गया है। दडूही पंचायत में महिला मंडल प्रधान निर्मला देवी के घर एक समारोह व उखली पंचायत में शोक सभा में शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि जिला हमीरपुर की इस सरकार में जमकर अनदेखी की जा रही है।

कोई भी नया काम या प्रोजैक्ट शुरू नहीं हो पाया है तथा पूर्व सरकार में शुरू हुए कार्यों को भी लटकाया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज है जिसके भवन निर्माण का शिलान्यास होने के बावजूद एक नई ईंट तक नहीं लग पाई है।डाक्टरों व अन्य स्टाफ को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह और भी कई ऐसे कार्य हैं जोकि आधे अधूरे पड़े हए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाएं, क्योंकि अब सरकार का आधा असफल कार्यकाल पूरा होने वाला है।इसलिए सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News