जब छात्रों का करतब देख दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हुए दर्शक (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 06:21 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का 12वां वार्षिक स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में सीबीएसई के डिप्टी डायरेक्टर (स्पोर्ट्स) डॉ. मंजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज योग से किया गया।
PunjabKesari
बच्चों ने इस मौके पर जिमनास्टिक और कराटे का अनोखा प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के पेट के ऊपर से बाइक को गुजारने के करतब को देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
PunjabKesari
इस मौके पर कसौली इंटरनशनल स्कूल के निदेशक हीरा सिंह ने कहा कि वह हर साल वार्षिक समारोह इसलिए आयोजित कर रहे हैं, ताकि अभिभावकों को यह पता चल सके कि उनके बच्चे किस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में तो बुलंदियां तो छू ही रहे हैं, साथ ही स्कूल का प्रदर्शन खेलों में भी सराहनीय रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News