जब पूर्व विधायक ने डीसी सोलन पर जड़ दिए यह आरोप
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 01:00 PM (IST)

सोलन : दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार व डीसी सोलन के बीच नोंक झोंक हो गई। पूर्व विधायक का आरोप था कि आप मुख्यमंत्री के दवाब में नगर परिषद बद्दी में अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए बैठक नहीं बुला रहे है। प्रशासन ने उस पार्षद को ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जिसने कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए है। इस पर डीसी ने कहा कि वे नियमों के तहत ही नोटिस जारी किया गया है। इस बारे सरकार से ओपिनियन मांगा गया है क्योंकि पार्षद की बैठक में उपस्थिति कम थी। नगर परिषद बद्दी में 9 पार्षद है। एक पार्षद के साथ छोड़ने से भाजपा शाषित नगर परिषद अल्पमत में है।