जब मौत के अढ़ाई महीने बाद कब्र से बाहर निकला शव, जानिए क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 08:23 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): उपमंडल पांवटा साहिब के हरीपुर टोहना में मौत के एक मामले में एसडीएम के आदेश पर पुलिस टीम ने अढ़ाई महीने पहले दफनाए शव को कब्र से बाहर निकाला है। मृतक व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरहसन (30) पुत्र तेजअली निवासी निवासी हरिपुर टोहना की 30 दिसम्बर को संदिग्ध मौत हुई थी। उस समय परिजनों को हार्टअटैक से मौत कारण लगा और शव को आनन-फानन में दफना दिया गया लेकिन जब परिजनों को बाद में हत्या की आशंका लगी तो मृतक व्यक्ति की भाभी फातिमा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत पर कोई गौर नहीं किया। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत एसडीएम पांवटा को दी। एसडीएम ने पुलिस को जांच के आदेश दिए, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक व्यक्ति की भाभी ने बताया कि जब नूरहसन की मौत हुई थी तो उसके हाथ और पैर मुड़े हुए थे। इसलिए परिजनों को पूरा शक है कि उसकी हत्या हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।