जब सकड़ी में सेना के चौपर की हुई आपात लैंडिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 11:28 PM (IST)

पपरोला (गौरव): उपमंडल बैजनाथ के सकड़ी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप ग्राऊंड में सेना के एक चौपर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी मिली कि सेना के चौपर में तकनीकी खामी आने के बाद पायलट को चौपर को तत्काल उतारना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये लैंडिंग करीब 1 बजे हुई तथा पायलटों ने स्वयं तकनीकी खामी को जांचने के बाद उसे दूर करके आधे घंटे के बाद चौपर को फिर से उड़ाया गया। इस दौरान एक अन्य चौपर लैंडिंग स्थल के ठीक ऊपर उड़़ता रहा। इस बाबत बैजनाथ प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सेना के अभ्यास के दौरान हुआ होगा तथा तकनीकी खामी होने के चलते ऐसा वाकया सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News