जब मनौती मांगने मोहाली से पैदल यात्रा कर मां नयनादेवी के दरबार पहुंचा भक्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 07:44 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): मन में अपार श्रद्धा, पांव में छाले, दोपहर का समय और कठिन चढ़ाई। एक ऐसा युवा भक्त जो मोहाली पंजाब से पैदल यात्रा करते माता श्रीनयनादेवी जी के दरबार की तरफ जा रहा था। यहां से मां के दरबार की दूरी लगभग 10 किलोमीटर रह गई थी। हालांकि उसे सैंकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय करने में 3 दिन का समय लगा। इस युवा भक्त मनी का कहना है कि माता श्रीनयनादेवी ने उसकी भतीजी की आंखें ठीक की हैं।

यहां देखें वीडियो...

 
अपनी आंखों के लिए मनोती लेकर मां नैना देवी के दरबार आया श्रद्धालु, मोहाली से पैदल पहुंचा दरबार

अपनी आंखों के लिए मनोती लेकर मां नैना देवी के दरबार आया श्रद्धालु, मोहाली से पैदल पहुंचा दरबार #HIMACHAL #bilaspur #hpnews #navratri #mata #jaimatadi #mohali #himachal #punjab #eye #matanainadevi

Posted by Punjab Kesari / Himachal on Saturday, October 9, 2021

उसकी आंखों से पानी बहता था जोकि मनौती मांगने पर ठीक हो गईं। अबकी बार वह अपने लिए यात्रा कर रहा है। उसे आंखों से थोड़ा धुंधला नजर आता है। ड्राइविंग करने में परेशानी होती है, इसलिए उसने कठिन यात्रा की है ताकि माता रानी उसकी आंखों को भी ठीक कर दे। उसने कहा कि चाहे जो भी हो जाए, पांव में छाले पड़ जाएं, पांव टूट जाएं लेकिन उसका इरादा अटल है। मां के दरबार में झंडा चढ़ाकर ही वह वापस लौटेगा और घर जाने के लिए भी पैदल ही जाएगा, किसी बस या गाड़ी से नहीं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News