परिवहन मंत्री से वार्ता में बनी सहमति, 30 मई को नहीं थमेंगे HRTC बसों के पहिए

Thursday, May 26, 2022 - 11:22 PM (IST)

शिमला (राजेश): एचआरटीसी के कर्मचारी अब 30 मई को हड़ताल पर नहीं जाएंगे। वीरवार को परिवहन मंत्री से हुई वार्ता के बाद एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने हड़ताल को टाल दिया है। ऐसे में अब एचआरटीसी ड्राइवर 30 मई को काम छोड़ो आंदोलन नहीं करेंगे। परिवहन मंत्री से हुई वार्ता में एचआरटीसी कर्मचारियों की मांगों पर सहमति बन गई है। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग जारी हो जाएगा। 

जून महीने का वेतन छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जुलाई माह में प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य लंबित वित्तीय मांगों पर भी बैठक में सहमति बनी है। बैठक में कर्मचारियों को 36 महीनों का नाइट ओवरटाइम देने पर भी सहमति बनी है। जुलाई महीने से कर्मचारियों को 2-2 महीने का नाइट ओवर टाइम प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 2006 से लंबित डीए व 4-9-14 के लंबित एरियर की छठे वेतन आयोग के साथ अदायगी की जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay