दिवाली पर क्या है जिला सिरमौर प्रशासन की नई पहल, जानिए

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:48 AM (IST)

नाहन (दलीप): जिला सिरमौर प्रशासन की पहल पर स्वयंसहायता समूहों द्वारा मेड इन सिरमौर के अलग-अलग प्रजोक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत जिला सिरमौर के जिलाधीश डा. आर के परूथी के आइडिया पर इस दीपावली लोगों को मेड इन सिरमौर के कई अलग-अलग सामान बाजार में मिलेंगे। जिसमें सबसे खास मेड इन सिरमौर के तहत लड़ियाँ व गोबर से बने दिये तैयार किए जा रहे है। त्यौहर के मौके पर लोगों द्वारा अपने घरों में रोशनी करने के लिए रंगबिरंगी लड़ियाँ लगाई जाती है जो इस मर्तबा मेड इन सिरमौर लड़ियाँ बाजारों में लोगों को उपलब्ध होगी तो वहीं गोबर से बने दिये भी मेडन इन सिरमौर के तहत बाजारों में मिलेंगे। जानकारी अनुसार जिला सिरमौर में महिलाएं आत्मनिर्भर होने की दिशा में बढ़ रही हैं।  महिलाएं मेड इन सिरमौर के तहत जिला में इस बार दीपावली को खास बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। आत्मनिर्भरता की अनूठी पहल के तहत महिलाएं गाय के गोबर से मिट्टी के दीये तैयार कर रही हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार गोबर के दीयों से घरों में रोशनी की जाएगी। मेड इन सिरमौर के तहत पशुपालन विभाग के साथ मिलकर एक अनूठी पहल शुरू की है। माता बालासुंदरी गौसदन में गाय के गोबर से दीवाली के लिए दीये बनाए जा रहे हैं। इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जोड़ा गया है और उन्हें प्रशिक्षित करके घर द्वार पर रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार दीपावली के लिए करीब 20 हजार दीयों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है। मेड इन सिरमौर दीये को डिस्पले करने के लिए भी खास बंदोबस्त किए गए है। दिये डिस्पले करने के लिए था, डिब्बों की पैकिंग की जाएगी। जिसमें बकायदा बाहर मेड इन सिरमौर दीये चस्पा होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News