हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, 8 व 9 फरवरी को अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 07:37 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में एक बार फिर से मौसम बिगड़ेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 7 से 10 फरवरी तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है। 8 व 9 फरवरी को समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इन 2 दिनों में मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली कड़कने के साथ बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी दी गई है जबकि 10 फरवरी को मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। 8 व 9 फरवरी को राज्य के मैदानी भागों में आकाशीय बिजली गिरने, अंधड़ चलने और बारिश होने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में 10 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है। केलांग और कुकुमसेरी में 2-2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।  

न्यूनतम तापमान पर एक नजर

केलांग में न्यूनतम तापमान सबसे कम -13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं कल्पा में  -3.8, मनाली -1.8, कुफरी -1.2, डलहौजी 0.8, शिमला 1.2, सुंदरनगर 3.7, भुंतर 3.9, धर्मशाला व ऊना 5.2, नाहन 7.1, पालमपुर 4, सोलन 1.7, कांगड़ा 5.8, मंडी 5.9, बिलासपुर 6, हमीरपुर 5.6, चम्बा 5.2, जुब्बड़हट्टी 3.6 और पांवटा साहिब में 5.4 डिग्री lसैल्सियस दर्ज किया गया। 

423 सड़कें और 276 ट्रांसफार्मर बंद

प्रदेश में बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों को खोलने और ठप्प पड़े ट्रांसफार्मरों को सुचारू करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। रविवार को राज्य भर में 2 एनएच व 423 सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हो सका। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शिमला में 149, लाहौल-स्पीति में 115, मंडी में 51, चम्बा जिला में 45, किन्नौर में 7, कुल्लू में 40, सिरमौर में 13 और सोलन में 3 सड़कें बंद रहीं। वहीं शिमला जिला में 65, चम्बा जिला में 49, मंडी में 48, सिरमौर में 80 और सोलन जिला में 25 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News