Weather Update: हिमाचल में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, जानें आने वाले दिनाें में कैसे रहेंगे माैसम के मिजाज

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 01:07 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में साफ रह रहे मौसम के बीच में अब इसमें बदलाव आने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के ऊंचाई वाले और मध्यपर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। यह बदलाव 3 नवम्बर से देखने को मिलेगा, क्योंकि इस दिन एक ताजा व नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व हिमपात होने की संभावना है। 4 नवम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों और 5 नवम्बर को मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। हालांकि, मैदानी जिलों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 31 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिली रहेगी। वीरवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, राजधानी शिमला में 22.6 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

हालांकि इस बीच राज्य में सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। जनजातीय और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान लगातार गिर रहा है और कई स्थानों पर रात का पारा माइनस में पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति जिला इस समय प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है। जिले के ताबो में बुधवार रात से वीरवार सुबह तक न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे हिमाचल का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं, कुकुमसेरी में तापमान माइनस 0.9 डिग्री और केलांग में 0.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज हुआ।

 गिरते तापमान से इन इलाकों में जलस्रोतों का पानी जमने लगा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के करीब एक दर्जन शहरों में वीरवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सैल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को बादलों के बीच धूप खिली रही। वहीं, मैदानी जिलों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता क्रमश: 250, 800 और 1000 मीटर तक सीमित रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News