Weather Update: हिमाचल में माैसम ले सकता बड़ा यू-टर्न! इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:08 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में जहां इस पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के उच्च व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। हालांकि, विभाग ने अभी तक किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में सक्रिय हो रहा है, जिसका असर हिमाचल पर भी पड़ सकता है। फिलहाल रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ऊना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रहा।

न्यूनतम तापमान में सुधार, माइनस से बाहर आया पारा
राहत की बात यह है कि प्रदेश के उच्च पर्वतीय एवं जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी सुधार हुआ है। अब राज्य में कहीं भी न्यूनतम तापमान माइनस में नहीं है, हालांकि केलांग में यह शून्य के करीब 0.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख स्थानों में कुकुमसेरी में 1.2, कल्पा में 3.5, मनाली में 6.1, शिमला में 11 और धर्मशाला में 11.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News