मौसम अपडेट: भारी वर्षा के बीच जानिए NH की स्थिति
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 11:56 AM (IST)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात से जारी बारिश के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं। इससे सड़कों काे भी नुक्सान पहुंच रहा है। बारिश के चलते कितने नैशनल हाईवे बंद और खुले हैं इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। प्रदेश में किनौर में शिमला-रामपुर-किन्नौर एनएच-5 बाढ़ आने के कारण के बंद हैं। कुल्लू में एनएच 305 बराड़ से जलोड़ पास तक विभिन्न जगहों पर भूस्खलन के कारण बंद हैं।
चम्बा
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर केरु पहाड़ के पास फिसलन बढ़ गई है। एनएच प्राधिकरण द्वारा जेसीबी लगाई गई है। हालांकि मार्ग यातायात के लिए बहाल है। चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग भी खुला है। चम्बा-सलूणी मुख्य मार्ग केला के पास भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है। -काकू चौहान
कांगड़ा
मंडी-पठानकोट एनएच 154 यातायात के लिए खुला है।
धर्मशाला-होशियारपुर एनएच यातायात के लिए खुला है।-गीतेश भृगु (पालमपुर)
शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीताल के बाथू पुल के समीप करीब 200 मीटर डंगा गिरा। यह डंगा अभी हाल ही में एनएचएआई द्वारा फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान नया बनाया गया था। फिलहाल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं डंगे का मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हुआ है। -राजीव कुमार (बनखंडी)
हमीरपुर
हमीरपुर जिला के प्रमुख एनएच-103 धर्मशाला से शिमला वाया हमीरपुर यातायात के लिए खुला है, वहीं एनएच-3 हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी कोट से अवाहदेवी तक दलदल बना हुआ है। यह एनएच कभी भी बारिश के चलते बन्द हो सकता है। -राजीव कुमार
मंडी
चंडीगढ़-मनाली एनएच 21 पंडोह के 9 मील के पास वनवे खुला है।
मंडी-धर्मपुर वाया कोटली एनएच 70 कुमहाड़ा के पास बंद है।
मंडी-पठानकोट वाया जोगिंद्रनगर एनएच 154 खुला है।
जोगिंद्रनगर-सरकाघाट वाया धर्मपुर रोड खुला है।
मंडी-जंजैहली रोड खुला है। - रजनीश हिमालयन
सोलन
सोलन में रात से भारी बारिश जारी है। हालांकि जिला भर से नुक्सान की बड़ी सूचना नहीं है। चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग की पहाड़ी वाले लेने को बंद कर दिया गया है। दोनों तरफ के वाहनों की आवाजाही केवल एक लेन से ही की जा रही है। कई जगह पर पहाड़ से पत्थर गिर रहे। इसे देखते हुए एक लाइन को बंद किया गया है। -नरेश पाल
सिरमौर
सिरमौर जिला में भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 यातायात के लिए बंद है। इसके अलावा वहीं चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून एनएच-07, नाहन-कुमारहट्टी एनएच व पांवटा साहिब-शिलाई एनएच सहित सभी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड खुले हैं। -आशु वर्मा