Weather: आज से समूचे प्रदेश में होगी वर्षा, यैलो अलर्ट जारी, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 10:56 AM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में गुरुवार को मानसून ने प्रवेश कर लिया है। पिछले वर्ष 24 जून को मानसून ने हिमाचल में दस्तक दी थी। हिमाचल में मानसून की सामान्य तारीख 22 जून है और इस बार 5 दिन के बाद मानसून हिमाचल में आया है। हिमाचल में समय से पहले 9 जून, 2000 को मानसून आया था, जबकि 5 जुलाई, 2010 को सबसे देरी से मानसून पहुंचा था। गुरुवार को जहां शिमला में 0.5, कल्पा में 1.2, धर्मशाला में 1.5, चम्बा में 1, बिलासपुर में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई और जुब्बड़हट्टी व सुंदरनगर में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा रिकाॅर्ड की गई, जिसमें अम्ब में 47.6, अघार में 34.2, ऊना में 25, रोहड़ू में 24, बंगाणा में 22.6, कांगड़ा में 20.8, पालमपुर में 19.6, ऊना में 14.4, देहरागोपीपुर में 14.3, जाटों बैराज में 13.6, भराड़ी में 12.6, सराहन में 12, सोलन में 9.6, कंडाघाट में 8.8, जोगिंद्रनगर में 7, मैहरे में 6, बैजनाथ में 6, मंडी में 4.6, चम्बा में 4.5 और कोटखाई में 4.2 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 26 जून तक राज्य में 39.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जोकि सामान्य से 53 प्रतिशत कम है। जिला बिलासपुर, ऊना, सोलन, मंडी, शिमला, सिरमौर, चम्बा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में कम वर्षा हुई है, जबकि जिला हमीरपुर, कांगड़ा और किन्नौर में काफी कम बारिश हुई है।

6 दिनों तक राज्य में जमकर होगी वर्षा 
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 6 दिनों तक राज्य में जमकर वर्षा होगी और इसके लिए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आगामी दिनों बिजली के साथ तूफान व एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

29 से 30 जून को चरम पर रहेगी तीव्रता 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरिंद्र पाल ने कहा कि राज्य के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के लिए वर्षा गतिविधि तेज होने की संभावना है। 28 जून से राज्य में हल्की वर्षा के साथ व्यापक स्तर पर वर्षा होगी। 28 जून से पहली जुलाई तक राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में कई स्थानों पर मध्यम तीव्रता की संभावना है। 28 से 30 जून तक बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी वर्षा होगी, जबकि 29 और 30 जून को इसकी तीव्रता चरम पर होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News