Weather : हिमाचल में 2 दिन का ऑरैंज अलर्ट, 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 09:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में आगामी दो दिनों की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों चम्बा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं रामपुर और ठियोग सब डिवीजन में सड़कें बंद होने और भारी बारिश के चेतावनी को लेकर सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में सुबह 4 बजे के करीब बादल फटने से खूब तबाही मची। इससे 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 15 से ज्यादा घरों को आंशिक क्षति हुई है। बादल फटने से तीन पुल भी नाले में बह गए। बाढ़ के बाद संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 दिन के तेज बारिश का अलर्ट दे रखा है। इस अलर्ट में 28 जुलाई को यैलो अलर्ट भी जारी किया है।
भारी बारिश से जान व माल का रिकॉर्ड नुक्सान
प्रदेश में अब तक भारी बारिश से जान व माल दोनों को रिकॉर्ड नुक्सान हुआ है। 24 जून से अब तक फ्लैश फ्लड व लैंड स्लाइड की चपेट में आने से 44 लोगों की जान जा चुकी है। 42 लोगों की मौत 7 से 11 जुलाई के बीच हुई भारी बारिश के दौरान गई है। कुल्लू और मंडी जिले में सबसे ज्यादा तबाही मची है। प्रदेश में 5116 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति बारिश में तबाह हो चुकी है।
600 से अधिक सड़कें 14 दिनों से बंद
भारी बारिश के कारण आपदा की वजह से 600 से अधिक सड़कें 14 दिन से बंद पड़ी हैं। वहीं आज 212 सड़कें खोलने का दावा लोक निर्माण विभाग ने किया। प्रदेश में आगे भी मौसम साफ होने की संभावना नहीं है। बार-बार हो रही बारिश सड़कों की बहाली के काम में बाधा उत्पन्न कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here