Weather Update : हिमाचल में शुक्रवार से धीमा पड़ सकता है मानसून
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 11:54 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में शुक्रवार से मानसून धीमा पड़ सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। पिछले 6 दिनों से मानसून की बारिश ने जमकर उत्पात मचाया है और इस अवधि में 20 लोगों की मौत जबकि 2 अरब 19 करोड़ का नुक्सान हो चुका है। इसमें जल शक्ति विभाग को 100.97, लोक निर्माण विभाग को 90.50 और बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ की क्षति हुई है। इसके अलावा 5 मकान जमींदोज हुए हैं और 39 मकानों को आंशिक नुक्सान हुआ है, वहीं 2 दुकानें व 21 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं और 352 मवेशियों की जान गई है। इस दौरान भूस्खलन की 10, बादल फटने की 1 व बाढ़ आने की 7 घटनाएं घटित हुई हैं।
राजधानी में जमकर बरसे मेघ
शिमला में जमकर मेघ बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में कुछ स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 1635 पेयजल व सिंचाई योजनाएं ठप्प चल रही हैं जबकि प्रदेश में 127 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर जमकर बारिश हुई, जिसमें शिमला में 5, मशोबरा में 4, घमरूर में 4, बरठीं में 2, काहू में 2, चौपाल में 2, बैजनाथ में 1, कांगड़ा में 1, जंजैहली में 1, नारकंडा में 1, कुफरी में 1, शिलारू में 1 सैंटीमीटर बारिश हुई है। गुरुवार को शिमला में 0.1, कल्पा में 1, नाहन में 7.4, कांगड़ा में 5, मंडी में 2, डल्हौजी में 1, कुफरी में 13, नारकंडा में 2, धौलाकुंआ में 11, बरठीं में 6.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, जबकि केलांग में 11 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश होगी लेकिन अलर्ट नहीं : सुरिंद पाल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि शुक्रवार से मौसम खराब तो रहेगा लेकिन कोई अलर्ट नहीं रहेगा। 30 जून व पहली जुलाई को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होगी। 2 व 3 जुलाई को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here