हिमाचल के 2 बांधाें से छोड़ा गया पानी, लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:12 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में जारी बारिश के दाैर के चलते सतलुज और ब्यास नदियों पर बने प्रमुख जलाशयों से बुधवार सुबह पानी छोड़ा गया है, जिससे नदियों के किनारे बसे इलाकों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। प्रशासन और डैम प्रबंधन ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों के समीप न जाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर स्थित  कोल डैम से पानी छोड़ा गया है। डैम प्रबंधन का कहना है कि जल प्रवाह बढ़ने से सतलुज का जल स्तर करीब 4 से 5 मीटर तक ऊंचा हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए खासतौर पर पंजाब के उन इलाकों में चेतावनी जारी की गई है, जो नदी के किनारे स्थित हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अगले कुछ घंटों तक नदी के आसपास न जाएं।

इसी तरह मंडी जिले में ब्यास नदी पर स्थित पंडोह डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं। पंडोह से छोड़ा गया पानी पहले मंडी, धर्मपुर, संधोल, सुजानपुर, नादौन और देहरा जैसे क्षेत्रों से होकर गुजरेगा और अंत में पौंग डैम में पहुंचेगा। यहां से यह पानी पंजाब के तलवाड़ा क्षेत्र में प्रवेश करेगा। डैम अधिकारियों और जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही नदी किनारे पशुओं को चराने न ले जाने और किसी भी तरह की गतिविधि से बचने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News