हिमाचल में बदले मौसम के मिजाज, रोहतांग दर्रे सहित भरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 09:20 PM (IST)

शिमला: प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में रविवार को मौसम के मिजाज में काफी समय बाद परिवर्तन आया। सुबह के समय जहां मौसम साफ था, वहीं शाम के समय मनाली, रोहतांग व मणिमहेश डलझील सहित भरमौर की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फ बारी दर्ज की गई, वहीं साथ लगते निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम के अचानक बिगड़े मिजाज से प्रदेश के ऊंचे, मध्यम तथा निचले क्षेत्रों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। शिमला व इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा। दिनभर अच्छी धूप खिली लेकिन शाम के समय आसमान में हल्के बादल छाने लगे। शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा, वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी 23 अक्तूबर के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना बनी हुई है।

तापमान पर एक नजर 
रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 29.0, भुंतर 28.0, कल्पा 18.4, धर्मशाला 26.4, ऊना 36.0, नाहन 27.4, केलांग 27.0, पालमपुर 27.0, सोलन 27.0, मनाली 21.0, कांगड़ा 30.0, मंडी 29.2, बिलासपुर 30.0, हमीरपुर 30.5, चंबा 28.0 व डल्हौजी में 17.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि 23 अक्तूबर के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News