मौसम ने फिर बदली करवट, रोहतांग में 4 इंच ताजा बर्फबारी

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 12:24 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू घाटी में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। बताया जाता है कि यहां रविवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे रोहतांग दर्रे पर चार इंच तक ताजा बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। इससे लोगों ने गर्मी से राहत ली है। खास बात यह है कि घाटी में बारिश होने से बागवानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है।


बारिश होने से निचले इलाकों में किसानों ने लगाई सब्जी की फसल को संजीवनी मिली है, जिससे टमाटर, बंदगोभी, फुलगोभी के साथ लहसुन व गेंहू की फसल को फायदा होगा। वहीं इससे मौसम भी सुहावना बना हुआ है। कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक भी मौसम का खूब आंनद उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News