गोविंद सागर झील में शुरू हुई वाटर स्पोर्ट्स, कृषि मंत्री ने किया जल क्रीड़ाओं का शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 06:09 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान स्थित गोविंद सागर झील में आज वाटर स्पोर्ट्स का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए साहसिक गतिविधियों के तहत वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जो सपना देखा था आज उसे मूर्त रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स के शुरू होने से यहां पर पर्यटकों की आमद बढ़ेगी इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार और स्वरोजगार के कई अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री ने दावा किया कि जल्द ही यहां पर पैराग्लाइडिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। 

जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते रायपुर मैदान स्थित गोविंद सागर झील में वीरवार को वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। स्थानीय विधायक और हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को हरी झंडी दिखाते हुए साहसिक गतिविधियों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा है। एडवेंचरस एक्टिविटीज के क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र आज मील का नया पत्थर स्थापित कर रहा है। जल क्रीड़ा के शुरू होने से यहां पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। पर्यटकों के ज्यादा संख्या में यहां आने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में अभी एक इकाई का शुभारंभ किया गया है जल्द ही यहां पर और भी इकाइयां साहसिक गतिविधियों के तहत वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज करते नजर आएंगी। कृषि मंत्री ने कहा कि पैराग्लाइडिंग को भी जल्द शुरू किया जा रहा है ताकि विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन विकास को और आगे बढ़ाया जा सके। नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण विधानसभा क्षेत्र की यह वादी पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर जल्द उभर कर सामने आएगी। इतना ही नहीं वन विभाग के सौजन्य से यहां पर कैंपिंग साइट्स भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News